भारत के प्रधानमंत्रीयों की सूची || List of Prime Ministers of India
दोस्तों इस पोस्ट मे हम भारत की आजादी से लेकर अब तक भारत के प्रधानमंत्री के बारे मे जानेगे कि आजादी से अब तक हमारे भारत मे कौन-कौन प्रधानमंत्री बना |
दोस्तों आजादी से अब तक हमारे देश मे 15 व्यक्ति जो कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कर्यकाल संभाला तो चलिए उन प्रधानमंत्री के बारे मे जानते है |
1.पंडित जवाहर लाल नेहरू
पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कर्यकाल संभाला था, इन्होने प्रधानमंत्री का कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक संभाला |
2.गुलजारीलाल नंदा
गुलजारी लालनंदा आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे, इन्होने अपना कार्यकाल 27 मई 1964 से 9जून 1964 तक और फिर दोबारा से 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री मंत्री का कर्यकाल संभाला ये एक पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने सबसे कम समय के लिए प्रधानमंत्री का कार्यकाल संभाला था |
3.लाल बहादुर शाश्त्री
लाल बहादुर शाश्त्री भारत के तीसरे प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल संभाला था, इन्होने 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक अपना कार्यकाल संभाला था |
4.इंदिरा गाँधी
इंद्रा गाँधी भारत के चौथे प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल संभाला था, 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक और फिर दोबारा 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री का कर्यकाल संभाला था |
5.मोरारजी देसाई
मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के पाचवे प्रधानमंत्री मंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल संभाला था, इन्होने 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक अपना कार्यकाल संभाला था |
6.चरण सिंह
चरण सिंह स्वतंत्र भारत के छटवे प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल संभाला था, इन्होने 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक अपना कार्यकाल संभाला था |
7.राजीव गांधी
राजीव गांधी भारत के सातवे प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल संभाला था, इन्होने 31 अक्टूबर 1894 से 2 दिसंबर 1989 तक अपना कार्यकाल संभाला था |
8. विश्वनाथ प्रताप सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह स्वतंत्र भारत के आठवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक था |
9.चन्द्र शेखर
चन्द्र शेखर सिंह स्वतंत्र भारत के नवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक था |
10. पी.वी. नरसिम्हा राव
पी.वी. नरसिम्हा राव स्वतंत्र भारत के दशवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक था |
11. अटल बिहारी वाजपायी
अटल बिहारी वाजपायी स्वतंत्र भारत के गयारहवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक और फिर दोबारा 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक था |
12.एच.डी. देवे गौड़ा
एच.डी. देवे गौड़ा स्वतंत्र भारत के बारहवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक था |
13.इन्दर कुमार गुजराल
इन्दर कुमार गुजराल स्वतंत्र भारत के तेरहवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक था |
14. मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह स्वतंत्र भारत के चौदहवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक था |
15. नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के पन्दरहवे प्रधानमंत्री बने, इनका कार्यकाल 26 मई 2014 से अभी तक प्रधानमंत्री के पथ पर बने हुए है |
No comments:
Post a Comment