Breaking

Saturday 15 August 2020

Lucifer Story in Hindi And English Both

 


कई लोगों का मानना है कि इस दुनिया में अगर भगवान है 

तो शैतान भी है। अच्छाई का प्रतीक हम भगवान को मानते हैं। और वही बुराई के लिए शैतान को जाना जाता है। बाइबिल में अच्छाई के देवता को गॉड कहा जाता है

और वही बुराई के देवता को लुसिफर के नाम से जाना जाता है।

Also Read - short story for kids in hindi

 

जिसे हम मॉर्निंग स्टार या फिर फॉलिंग एंजेल भी कहते हैं।

वैसे लुसिफर को स्वर्ग के लिए बनाया गया था उसे स्वर्ग का सबसे सुंदर और बुद्धिमान एंजेल भी माना जाता था। लेकिन ऐसा क्या हुआ? कि इस एंजेल को एक डेविल के नाम से जाना जाता है और वह कैसे एक ऐंजल से नर्क का राजा बनता है।


ऐसा माना जाता है कि लुसिफर स्वर्ग का सबसे सुंदर ऐंजल होने के साथ बहुत बुद्धिमान भी था।जिसके चलते स्वर्ग में सब उसे ही अपना मानने लगे थे। लुसिफर को इस बात का घमंड होने लगा था। लुसिफर को ईश्वर का सबसे चाहिता ऐंजल माना जाता था ।


लुसिफर के पंख बहुत ही सुनहरे थे। वह स्वर्ग में हमेशा सोने की माला पहनकर और नायाब  पत्थर पहन कर स्वर्ग में विराजमान रहता था। लुसिफर बातें बनाने में माहिर था और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में भी माहिर था । स्वर्ग के सारे ऐंजल लुसिफर से और उसकी बातों से प्रभावित थे।


लुसिफर को ईडन गार्डन में रखा गया था। जिसमें एडम का बगीचा भी था। यह गार्डन ईश्वर द्वारा बनाया गया था ।

लुसिफर खुद को यसु मसीह से भी अच्छा मानता था और खुद को ईश्वर के बराबर मानता था 


जब लुसिफर को ईश्वर और जीसस के बीच मीटिंग में नहीं बुलाया गया तो वह आग बबूला हो उठा और ईश्वर से बगावत करने लगा।

 

इस बगावत में स्वर्ग के बहुत सारे एंजेल ने उसका साथ दिया था ऐसे में ईश्वर ने लुसिफर और उसका साथ देने वालों को स्वर्ग से बाहर निकाल दिया था। और यही कारण है कि लुसिफर को फॉलिंग एंजेल कहा जाता है।


स्वर्ग से निकलते ही ईश्वर ने उसकी खूबी और सुंदरता को छीन लिया और उसे इतना बदसूरत बना दिया कि वह खुद से नफरत करने लग गया स्वर्ग से निकालने के बाद लुसिफर आत्माओं की दुनिया में गया ।


जिसे हम हैल या फिर नर्क के नाम से भी जानते हैं। वहां जाने के बाद लोग लुसिफर को शैतान के नाम से जानने लगे और उसके साथ के ऐंजल जो लुसिफर को फॉलो करते थे और उसे अपना देवता माना करते थे 


इलुमिनाटी समुदाय


वह अब राक्षस में तब्दील हो चुके थे। लुसिफर अपने राक्षस के साथ नर्क में राज करने लगा था। वह पूरी तरह से ईश्वर के खिलाफ हो गया और वह नर्क का राजा बन गया। माना जाता है कि इस दुनिया में आज भी ऐसे लोग हैं।जो लुसिफर यानी की डेविल की पूजा करते हैं और यह ग्रुप इलुमिनाटी के नाम से जाने जाते हैं ।


कहा जाता है कि यह ग्रुप पूरी तरह से लुसिफर को मानते हैं और यह भी लुसिफर की तरह ईश्वर से नफरत करते हैं।

एक एंजेल होने की वजह से लुसिफर के पास बहुत सी शक्तियां थी। लुसिफर इममॉर्टल यानी कि कभी ना मरने वाला शैतान है। उसके पास एंजल की तरह सुनहरे पंख है

 जिससे बहुत तेजी से उड़ सकता है।

 

लुसिफर के पास वह सारी शैतानी शक्तियाँ है जो एक नर्क के राजा के पास होनी चाहिए। लुसिफर लोगों को बहलाना और उनके विचार को बदलने में माहिर है और इसकी मदद से वह लोगों से अपनी मर्जी के काम करवाता है।


ऐसा माना जाता है कि इतिहास में जितने भी बुरे लोग पैदा हुए हैं। वह किसी न किसी तरीके से लुसिफर के ही शिकंजे में थे लुसिफर के पास अपने काम करवाने के लिए उसके राक्षस है। इंसानों को ईश्वर ने बनाया है।लुसिफर को स्वर्ग से निकालने के बाद ही ईश्वर में इंसानों को बनाया और तब से लुसिफर इंसानों को परेशान करने में लगा हुआ हैऔर लुसिफर ने ही ईव को अपने जाल में फंसा कर सेब खिलाया था।


जिसके बाद से इंसानों का जीवन पूरी तरह से बदल गया

 लुसिफर इंसानों को काबू करना चाहता है ताकि वह ईश्वर से बदला ले सके।


Many believe that if there is God in this world

So is the devil. We believe in God as a symbol of good. And the same evil is known to Satan. In the Bible the god of good is called God and the same god of evil is known as Lucifer. Lucifer in the bible.

 

Which we also called Morning Star or Falling Angel. Although Lucifer was created for heaven, he was also considered the most beautiful and intelligent angel of heaven. But what happened? That this Angel is known as a Devil and how he becomes King of Hell with an Angel. Who is The Fallen Angel in The Bible?


It is believed that Lucifer, being the most beautiful angel of heaven, was also very intelligent, due to which everyone in heaven started accepting him as their own. Lucifer was beginning to be proud of this. Lucifer was considered the most loved angel of God.


Lucifer's wings were very bright. He always lived in heaven, wearing a gold garland and wearing a unique stone in heaven. Lucifer was adept at making things and was also adept at attracting people to himself. All the angels of heaven were influenced by Lucifer and his words. Lucifer in the bible.


Lucifer was placed in the Garden of Eden. Which also had Adam's garden. This garden was built by God. Lucifer considered himself superior to Jesus Christ and considered himself equal to God. Who is The Fallen Angel in The Bible?


When Lucifer was not called to a meeting between God and Jesus, he was furious and began to rebel against God.

 

In this rebellion many of the angels of heaven had supported him, in such a way, God drove Lucifer and those who supported him out of heaven. And that's why Lucifer is known as the Falling Angel. Lucifer in the bible.

Also Read - interactive children's stories for church 


As soon as he came out of heaven, God stripped him of his beauty and made him so ugly that he began to hate himself. After being removed from heaven, Lucifer went to the world of spirits. Which is also know as Hell. Who is The Fallen Angel in The Bible?


After that he was known as devil and his follower angel is known as demons. After that Lucifer was beginning to rule in hell with his demons. He turned completely against God and became the King of Hell. Who is The Fallen Angel in The Bible?


It is believed that even today there are people in this world who worship Lucifer and these groups are known as Illuminati. Lucifer in the bible.


These groups are completely believe in Lucifer and also hate God like Lucifer.

Being an Angel, Lucifer had a lots of power. Lucifer is Immortal the never-ending devil. He has amazing wings like an angel

 By Which he can fly very fast. Who is The Fallen Angel in The Bible?

 

Lucifer has all the evil powers that a king of hell should have. Lucifer is adept at entertaining people and changing their thoughts, and with the help of this, he gets people to do what they want. Lucifer in the bible.


It is believed that all the bad people have been born in history, were in the influence of Lucifer. Who is The Fallen Angel in The Bible?

No comments:

Post a Comment