Breaking

Thursday, 27 June 2019

टॉयलेट साफ़ करने से लेकर सफल रेसलर बनने तक की पूरी कहानी || John Cena Biography In Hindi

टॉयलेट साफ़ करने से लेकर सफल रेसलर बनने तक की पूरी कहानी || John Cena Biography In Hindi

दोस्तों आज हम एक एसे व्यक्ति की बात करने जा रहे है जो की एक अमेरिका पेशेवर रेसलर है दोस्तों हम बात करने जा रहे है jhon cena की जिनके पूरी दुनिया मे लाखो करोड़ो फैन है|jhon cena wwe मे raw और smakdown शो मे हिस्सा लेते है|jhon cena रेस्लर के साथ साथ रैपर अभिनेता रियलिटी शो के होस्ट है|तो दोस्तों jhon cena की लाइफ को हम शुरू से जानने की कोशिस करते है|

Jhon cena का प्रारंभिक जीवन

दोस्तों jhon cena का जन्म 23 अप्रैल 1977 को वेस्ट न्यूबेरी मैसाचुसेट्स मे हुआ था|jhon cena का पूरा नाम फैलिक्स अन्थोनी सीना है और उनकी माता का नाम कैरल सीना है jhon cena के एक बड़े भाई और 3 छोटे भाई है|jhon cena को यू तो बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शॉक था|फिर वे 15 साल की उम्र तक नियमित जिम जाने लगे और अपनी बॉडी को डेवलप करने लगे|वह प्रिंस्टन कॉलेज

के NCAA डिवीज़न के भी हिस्सा थे|फिर उन्होंने सन 1998 मे एक्सरसाइज फिज़्योलॉजी एंड बॉडी मूवमेंट मे ग्रजुएशन किया|फिर ग्रजुएशन करने के बाद सीना ने बॉडीबिल्डिंग मे अपना करियर बनाने का फैसला किया|लेकिन उनके पिता उनके इस फैसले से नाखुश थे|फिर jhon cena फिर अपने जेब मे 500$ लेकर कैलिफ़ोर्निया चले गए|

क्लेफोर्निया मे सुरुवाती दिनों का सफर

कैलिफोर्निया जाने के बाद उनके पैसे कुछ ही दिनों मे खत्म हो गए|फिर उन्होंने काम करने का फैसला किया|अपने बॉडीबिल्डिंग के जूनून को देखते हुए उन्होंने जिम मे काम करना शुरू किया|सुरुवाती दिनों मे टॉयलेट साफ करना जिम साफ करने जैसे काम किया करते थे|इसी दौरान उन्होंने अपना जिम जारी रखा और अपनी अच्छी खासी बॉडी बना ली फिर किसी के सुझाव से jhon cena सन 1999 मे प्रोफेसनल रेसलर बनने की ट्रेनिंग शुरू की|ट्रेनिंग के दौरान ही jhon cena डिस्कवरी चैनल के एक प्रोग्राम इनसाइड प्रो रेसलिंग का भी हिस्सा बने|

रेसलिंग करियर की सुरुवात

Jhon cena ने अपने पेशेवर रेसलिंग करियर की सुरुवात सन 2000 मे अल्टीमेट प्रो रेसलिंग के लिए कुश्ती लड़ते हुए शुरू की|इसके बाद jhon cena को wwf ने साइन किया जहाँ उन्होंने smakdown टेपिंग मे माइकी रिचर्डसन के खिलाफ मुकाबले से wwe मे अपने करियर की सुरुवात की|

Jhon cena ने wwe मे अपना ऑफिसियल डेव्यू कर्ट एंगल के खिलाफ मुकाबले से किया इसके बाद सीना को कंपनी के कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे विली किडमैन रिकिशी और अंडरटेकर के साथ मुकाबला किया|

फिर साल 2004 मे jhon cena को रॉयल रम्बल खेलने का मौका मिला जिसमे उसका मुकाबला बिग शो के साथ हुआ जिसमे jhon cena को हर का सामना करना पड़ा|लेकिन इसके बाद व्रेसलेमेनिया 20 मे jhon cena का मुकाबला फिर से बिगशो के साथ हुआ इस मुकाबले मे बिग शो को हरा कर यूनाइटेड स्टेट चैंपियन शिप अपने नाम कर लिया|wwe मे jhon cena का ये पहला tittle था|फिर इसके बाद jhon cena सफलता की उचाई को छूते चले गए फिर जल्द ही कंपनी के टॉप सुपरस्टार बन गए|

इसके बाद jhon cena ने wwe champion ship, wwe world हैवी वेट चैंपियनशिप,वर्ल्ड हैवी वेट champion,wwe टैग टीम चैंपियन, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, मनी इन द बैंक, रॉयल रम्बल समेत कई टाईटल अपने नाम किया|

Jhon cena ने अपने करियर मे अंडरटेकर, सी. ऍम. पंक, ट्रिपल h,बिग शो समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला किये है|

सिंगिंग वह फ़िल्मी करियर की सुरुवन

रेसलिंग के बाहर सीना ने रैप एल्बम you can't see मी जारी किया|फिर 2006 मे द मरीन और 2009 मे 12 राउंड मूवी मे एक्टिंग की|

Jhon cena की सादी

Jhon cena ने 2009 मे एलिज़ाबेथ हुबेरदेअण से सादी कर ली

तो दोस्तों ये थी jhon cena की लाइफ स्टोरी उम्मीद करता हु आपको अच्छी लगी होगी अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद............

No comments:

Post a Comment