नशे की लत से लेकर IRON MAN बनने तक का सफर|| Robert Downey Jr. Biography In Hindi || Life Story
दोस्तों आज हम रोबर्ट डॉनी जूनियर की बात करने जा रहे है|जिसे पूरी दुनिआ आयरन मन के नाम से जानती है रोबर्ट डॉनी जूनियर हॉलीवुड फिल्मो के एक जाने मने अभिनेता,गायक, स्क्रीनप्ले,और निर्माता है|दोस्तों रोबर्ट के ड्रग एडिक्ट होने से लेकर हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर बनाने तक का सफर बहुत ही प्रेणादायक और रोमांचक है तो चलिए दोस्तों जानते है रोबर्ट डॉनी जूनियर की प्रेणादायक और रोमांचक कहानी के बारे मे|
रोबर्ट डॉनी जूनियर का प्रारंभिक जीवन
रोबर्ट का जन्म 4 अप्रैल 1965 मे मेनहट्टन न्यू यॉर्क मे हुआ था|उनके पिता का नाम रोबर्ट डॉनी सीनियर था|जो की एक फ़िल्म प्रोडूसर थे और उनकी माता का नाम एलिस फोर्ड था जो की एक एक्ट्रेस थी|
रोबर्ट डॉनी जूनियर का ड्रग्स से सम्बन्ध
रोबर्ट के पिता ड्रग एडिक्ट हुआ करते थे वह बहुत ही ज्यादा ड्रग्स लिया करते थे|फिर 6 साल की उम्र मे ही अपने बेटे रोबर्ट को भी ड्रग देना शुरू कर दिया था|मात्र 6 साल की उम्र मे ही रोबर्ट ने ही रोबर्ट गांजा का सेवन करने लगे|और 8 वर्ष की उम्र तक आते आते वे पूरी तरह से ड्रग एडिक्ट हो चुके थे
रोबर्ट डॉनी जूनियर का फ़िल्मी सफऱ
फ़िल्मी घरानों से ताल्लुकात रखने के कारण रोबर्ट का फ़िल्मी सफऱ भी जल्दी शुरू हो गया था|उन्होंने मात्र 5 साल की उम्र मे ही अभिनय की दुनिया मे कदम 1970 मे आई फ़िल्म ''पाउंड''से रखा फिर इस फ़िल्म के दो साल बाद 1972 मे ग्रेजर्स पैलेस मूवी मे दिखाई दिए|
10 साल के होने पर वह इंग्लैंड बैले सीखने के लिए चले गए|इंग्लैंड से बैले सिखने के बाद वह वापस न्यूयोर्क आ गए और पढ़ाई के साथ साथ एक्टिंग भी सिखने लगे|फिर साल 1976 मे रोबर्ट के माता पिता का तलाक हो गया फिर रोबर्ट अपनी पिता के साथ लॉस एंजेलेस मे रहने लगे|और वहा पर भी उनका ड्रग्स लेना चालू रहा|इसी दौरान फिर 16 साल की उम्र मे उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और वापस अपनी माँ के पास न्यू यॉर्क आ गए|रोबर्ट डॉनी जूनियर बचपन से ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मो से जुड़े थे|लेकिन उन्होंने अभिनय मे करियर बनाने के लिए सबसे पहले थिएटर का सहारा लिया|उन्होंने थिएटर की सुरुवात अमेरिकन फैशन से की|
रोबर्ट डॉनी जूनियर को पहली कामियाबी सन 1985 मे आई ''टफ टफ'' से मिली रोबर्ट के जीवन मे एक ऐसा भी समय आया जब 1992 मे चैपलिन मूवी के लिए उनका नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ था वही दूसरी तरफ उनके ड्रग एडिक्शन को लेकर उन्हें बुरा भला कहा जा रहा था|
रोबर्ट डॉनी जूनियर की सादी
रोबर्ट ने सन 1992 को डेबोराह से सादी की और कुछ सालो तक विवादों से दूर रहे|
फिर 1996 मे उन्हें कोकीन,हीरोइन,और गांजा जैसे नशीले पदार्तो का सेवन करने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया रोबर्ट अपनी नशे लत की वजह से 1996 से लेकर 2001 तक कुल 6 बार जेल जा चुके है
रोबर्ट की लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त तब था जब वे एक साल की सजा काट के वापस आए तो उनकी पत्नी डेबोराह ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा|इसके बाद 2001 मे उन्हें कई बार गिरफ्तार भी किया जा चूका है|
फिर उनकी लाइफ मे एक नया मोड़ तब आया जब 2004 मे उनकी मुलाक़ात सुसन लेविन नाम की लड़की से हुई|फिर इसके बाद दोनों ने 2005 मे सादी कर ली और रोबर्ट ने ड्रग लेना पूरी तरह से बंद कर दिया|
रोबर्ट डॉनी जूनियर की सफल फिल्मे
2008 मे रोबर्ट को आयरन मैन फ़िल्म शीर्ष किरदार के लिए लिया गया|यह फ़िल्म बेहद सफल फ़िल्म बनी और रॉबर्ट यहां से सुपरस्टार हो गए|इस फ़िल्म से पूरी दुनिआ उनकी फैन हो गई|
फिर 2010 मे आयरन मैन 2 बनी जिसे दरसको ने और भी ज्यादा पसंद किया|इस तरह रोबर्ट लगातार सफलता की सीडी चढ़ते जा रहे थे|
फिर 2012 मे द अवेंजर्स और कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर मे काफ़ी अच्छी भूमिका निभाई|रोबर्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है|
तो दोस्तों ये थी रोबर्ट डॉनी जूनियर की सफलता वह संघर्ष की कहानी उम्मीद करता हु आपको अच्छी लगी होगी अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्येवाद......
दोस्तों आज हम रोबर्ट डॉनी जूनियर की बात करने जा रहे है|जिसे पूरी दुनिआ आयरन मन के नाम से जानती है रोबर्ट डॉनी जूनियर हॉलीवुड फिल्मो के एक जाने मने अभिनेता,गायक, स्क्रीनप्ले,और निर्माता है|दोस्तों रोबर्ट के ड्रग एडिक्ट होने से लेकर हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर बनाने तक का सफर बहुत ही प्रेणादायक और रोमांचक है तो चलिए दोस्तों जानते है रोबर्ट डॉनी जूनियर की प्रेणादायक और रोमांचक कहानी के बारे मे|
रोबर्ट डॉनी जूनियर का प्रारंभिक जीवन
रोबर्ट का जन्म 4 अप्रैल 1965 मे मेनहट्टन न्यू यॉर्क मे हुआ था|उनके पिता का नाम रोबर्ट डॉनी सीनियर था|जो की एक फ़िल्म प्रोडूसर थे और उनकी माता का नाम एलिस फोर्ड था जो की एक एक्ट्रेस थी|
रोबर्ट डॉनी जूनियर का ड्रग्स से सम्बन्ध
रोबर्ट के पिता ड्रग एडिक्ट हुआ करते थे वह बहुत ही ज्यादा ड्रग्स लिया करते थे|फिर 6 साल की उम्र मे ही अपने बेटे रोबर्ट को भी ड्रग देना शुरू कर दिया था|मात्र 6 साल की उम्र मे ही रोबर्ट ने ही रोबर्ट गांजा का सेवन करने लगे|और 8 वर्ष की उम्र तक आते आते वे पूरी तरह से ड्रग एडिक्ट हो चुके थे
रोबर्ट डॉनी जूनियर का फ़िल्मी सफऱ
फ़िल्मी घरानों से ताल्लुकात रखने के कारण रोबर्ट का फ़िल्मी सफऱ भी जल्दी शुरू हो गया था|उन्होंने मात्र 5 साल की उम्र मे ही अभिनय की दुनिया मे कदम 1970 मे आई फ़िल्म ''पाउंड''से रखा फिर इस फ़िल्म के दो साल बाद 1972 मे ग्रेजर्स पैलेस मूवी मे दिखाई दिए|
10 साल के होने पर वह इंग्लैंड बैले सीखने के लिए चले गए|इंग्लैंड से बैले सिखने के बाद वह वापस न्यूयोर्क आ गए और पढ़ाई के साथ साथ एक्टिंग भी सिखने लगे|फिर साल 1976 मे रोबर्ट के माता पिता का तलाक हो गया फिर रोबर्ट अपनी पिता के साथ लॉस एंजेलेस मे रहने लगे|और वहा पर भी उनका ड्रग्स लेना चालू रहा|इसी दौरान फिर 16 साल की उम्र मे उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और वापस अपनी माँ के पास न्यू यॉर्क आ गए|रोबर्ट डॉनी जूनियर बचपन से ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मो से जुड़े थे|लेकिन उन्होंने अभिनय मे करियर बनाने के लिए सबसे पहले थिएटर का सहारा लिया|उन्होंने थिएटर की सुरुवात अमेरिकन फैशन से की|
रोबर्ट डॉनी जूनियर को पहली कामियाबी सन 1985 मे आई ''टफ टफ'' से मिली रोबर्ट के जीवन मे एक ऐसा भी समय आया जब 1992 मे चैपलिन मूवी के लिए उनका नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ था वही दूसरी तरफ उनके ड्रग एडिक्शन को लेकर उन्हें बुरा भला कहा जा रहा था|
रोबर्ट डॉनी जूनियर की सादी
रोबर्ट ने सन 1992 को डेबोराह से सादी की और कुछ सालो तक विवादों से दूर रहे|
फिर 1996 मे उन्हें कोकीन,हीरोइन,और गांजा जैसे नशीले पदार्तो का सेवन करने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया रोबर्ट अपनी नशे लत की वजह से 1996 से लेकर 2001 तक कुल 6 बार जेल जा चुके है
रोबर्ट की लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त तब था जब वे एक साल की सजा काट के वापस आए तो उनकी पत्नी डेबोराह ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा|इसके बाद 2001 मे उन्हें कई बार गिरफ्तार भी किया जा चूका है|
फिर उनकी लाइफ मे एक नया मोड़ तब आया जब 2004 मे उनकी मुलाक़ात सुसन लेविन नाम की लड़की से हुई|फिर इसके बाद दोनों ने 2005 मे सादी कर ली और रोबर्ट ने ड्रग लेना पूरी तरह से बंद कर दिया|
रोबर्ट डॉनी जूनियर की सफल फिल्मे
2008 मे रोबर्ट को आयरन मैन फ़िल्म शीर्ष किरदार के लिए लिया गया|यह फ़िल्म बेहद सफल फ़िल्म बनी और रॉबर्ट यहां से सुपरस्टार हो गए|इस फ़िल्म से पूरी दुनिआ उनकी फैन हो गई|
फिर 2010 मे आयरन मैन 2 बनी जिसे दरसको ने और भी ज्यादा पसंद किया|इस तरह रोबर्ट लगातार सफलता की सीडी चढ़ते जा रहे थे|
फिर 2012 मे द अवेंजर्स और कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर मे काफ़ी अच्छी भूमिका निभाई|रोबर्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है|
तो दोस्तों ये थी रोबर्ट डॉनी जूनियर की सफलता वह संघर्ष की कहानी उम्मीद करता हु आपको अच्छी लगी होगी अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्येवाद......
No comments:
Post a Comment