ऐसा गेंदबाज जिसने डाले लगातार 21 मेडेन ओवर || बापू नाडकर्णी || bapu nadkarni 21 maiden overs|| History in hindi
बापू नाडकर्णी |
खेलो की दुनिया मे हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते है | लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि क्रिकेट के मैदान पर बना एक रिकॉर्ड ऐसा भी है | जो पांच दशक के बाद भी नहीं टूट सका खास बात ये है कि ये रिकॉर्ड एक भारतीय गेंदबाज के नाम पर है | एक आलराउंडर के तौर पर भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेलने वाले बापू नाडकर्णी एक बेहद ही कंजूस गेंदबज की थी |
उनकी गेंदो की लाइन और लेंथ इतनी सटीक होती थी थी कि बल्लेबाज को उनके खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाता था | अपने इस किफाइदी गेंदबाज का परिचय उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान दिया था |
बापू नाडकर्णी ने वर्ष 1973-74 मे इंग्लैंड के खिलाफ एक तत्कालीन टेस्ट मैच मे लगातार 21 ओवर मैडल डाल दिए थे | इंग्लैंड के पहली पारी के दौरान उन्होंने 32 ओवर की गेंदबाजी की और आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि इन 32 ओवर की गेंद बाजी मे 27 ओवर मैडल डाले गए थे |
32 ओवर की गेंदबाजी मे उन्होंने केवल 5 रन ही दिए थे | यानि उन्होंने सिर्फ मैडल ओवर ही नहीं बल्कि अपने 5 ओवरो मे सिर्फ 1-1 रन ही दिया था | साल 1964 मे ये मैच 10 से 15 जनवरी तक खेला गया था |
4 अप्रैल 1933 को महाराष्ट्र के नासिक मे जन्मे बापू नाडकर्णी का पूरा नाम रमेश चंद गंगाराम नाडकरनी था | बाय हाथ के स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले बापू नाडकरनी ने भारतीय टीम के लिए 41 टेस्ट मैच खेले उन्होंने 25.70 के औसत से 1414 रन बनाये जिसमे 1 शतक और 7 अर्थ शतक थे |
गेंदबाजी मे उन्होंने 29 की औसत से 88 विकेट हासिल कीय थे | परी मे 5 या उससे अधिक विकेट उन्होंने 4 बार लिए 43 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेसट प्रदर्शन था |
बापू नाडकर्णी ने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 1955 मे न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली मे खेला था | और इसी टीम के खिलाफ 1968 मे उन्होंने अपने करियर का आखरी टेस्ट मैच खेला
No comments:
Post a Comment