Breaking

Thursday 24 October 2019

Tom and jerry || history of tom and jerry story || कैसे हुई tom and jerry की शुरुवात

Tom and jerry || history of tom and jerry story || कैसे हुई tom and jerry की शुरुवात 


Tom and jerry, history of tom and jerry story, कैसे हुई tom and jerry की शुरुवात

दोस्तों अगर आप किसी के दिल तक पहुंचना चाहते हो, तो उस व्यक्ति को हसाओ आज इस पोस्ट मे हम ऐसे ही एक कार्टून प्रोग्राम की बात करने जा रहे है | जिसने अपने कार्टून सीरीज के जरिए लोगो को हसा हसा कर अपना फैन बनाया और लोगो के बिच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई और दोस्तों ये काम सिर्फ  एक या दो साल के लिए नहीं किया बल्कि पुरे 78 सालो तक कार्टून की दुनिया मे राज किया |

 दोस्तों आपके बचपन के यादो को ताज़ा करते हुए मे बताने जा रहा हू दुनिया के सबसे शुरुवाती एनिमेटेड कार्टून सीरीज मे से एक Tom & jerry की | जिसे की 1940 मे विलियम हनना और जोसफ बारबेरा ने मिलकर बनाया था | यह कार्टून शुरुआत से ही लोगो के बिच अपनी एक अगल ही पहचान बनाई रखी है | और यही वह कार्टून है, जिसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी को हसाया है | 

यह कार्टून मुख्य रूप से दो कैरेक्टर के आस पास घूमती है | जिसमे tom नाम का एक बिल्ली होता है, और दूसरा jerry नाम का एक चूहा | इस कार्टून एनिमेटेड सीरीज मे दोनों की दुश्मनी को बहुत ही मज़ाकिया अंदाज से दिखाया है | जिसे आपने भी शायद देखा होगा की किस तरह से दोनो लड़ते रहते है  | 

इस tom & jerry कार्टून मे एक बिल्ली चूहा का पकड़ना चाहता है | जिसमे  चूहे का नाम jerry होता है, और बिल्ली का नाम tom होता है | और इस शो का लगभग हर एपिसोड इस स्टोरी के आस पास घूमता है | इस कार्टून सीरीज मे भले ही दोनों के बिच अच्छी खासी दुश्मनी रहती है, जो की इस कार्टून सीरीज को देखते ही पता चलता है | लेकिन दुश्मनी के बावजूद भी कई बार दोनों के बिच गहरी दोस्ती भी रही है | 

अगर दोनों के बिच कोई बड़ी मुसीबत भी आ जाए तो दोनों एक दूसरे की मदद करने मे पीछे नहीं हटते | दोस्तों अधिकतर कार्टून सीरीज मे आपको ये देखने को जरुर मिलेगा | जरासर ये कॉंसर्ट लोगो को सिख देने के लिए होता है, कि हमें किसी मुसीबत मे पड़े लोगो कि मदद करने मे पीछे नहीं हटना चाहिए चाहे वो दुश्मन ही क्यू ना हो | 

और दोस्तों इस कार्टून सीरीज मे अपने बचपन मे देखा होगा की इसमें कोई भी कैरेक्टर बात नहीं करता  था, सिर्फ म्यूजिक ही चलता था | इस कार्टून ने बिना कुछ बोले ही इतनी बड़ी कामियाबी हासिल कर ली और इस tom & jerry के ओरिजिनल सीरीज मे कभी कुछ नहीं बोला गया है | 

दोस्तों tom & jerry को विलियम हन्ना और जोएफ बारबेरा ने मिलकर बनाया था | और ये दोनों 1930 मे MGM कार्टून के रुडोल्फ इसिंग यूनिट मे काम किया करते थे |

उस समय MGM के कार्टून शॉ बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे थे | और कंपनी को नुकसान ही नुकसान होता जा रहा था | कंपनी के आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए स्टोरी मैन कॅरेक्टर डिज़ाइनर जोसेफ बारबेरा और एक्सपीरियंस डायरेक्ट विलियम हन्ना को कंपनी की जिम्मेदारी दी गई |

और फिर इन्ही दोनों ने मिलकर 1940 मे puss gets the boots नाम से चूहें और बिल्ली पर आधारित एक कार्टून शो तैयार किया, और यह कार्टून शो लोगो को काफ़ी पसंद आया |

लेकिन लोगो की यह सोच थी थी चूहें और बिल्ली पर आधारित यह कार्टून शो ज्यादा दीन तक नहीं चलने वाली |

लेकिन ज़ब 1941 मे इस कार्टून सीरीज को अकादमी अवार्ड ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया तब सभी की धारणाए पूरी तरह से बदल गई और फिर आगे चलकर MGM के मालिक ने विलियम और जोसेफ को एक नए एनीमेशन सीरीज पर काम शुरू करने के लिए कहा जो की चूहें और बिल्ली पर ही आधारित थी |

और फिर इस सीरीज के लिए फिर से एक बार कैरेक्टर डिज़ाइन करना शुरू कर दिया और ज़ब डिज़ाइन फाइनल हो गया तो चूहें और बिल्ली को एक नया नाम देने के लिए स्टूडियो मे एक कांटेस्ट रखा गया |

जिसे की वही पर काम करने वाले जॉन नाम के आदमी ने tom एंड jerry नाम का सुझाव दिया और फिर 1941 मे tom and jerry सीरीज का प्रोडक्शन शुरू हो गया |

जिसके बाद से जोसेफ और विलियम MGM मे काम करने के दौरान सिर्फ tom and jerry से जुडी हुई कार्टून बनाते रहे |

जोसफ हर सॉर्ट के लिए स्टोरी लिखा करते जबकि विलियम उसके प्रोडक्शन की निगरानी करते और अगर अपने tom and jerry के सुरुवात को ध्यान से देखा हो तो ज़ब भी MGM का logo आता है तो इन दोनों का नाम जरूर आता है |

हालांकि 15 may 1957 को MGM ने एनीमेशन स्टूडियो को बंद कर दिया था, और तब तक 114 tom and jerry शॉर्ट्स को बनाया जा चूका था |

MGM स्टूडियो बंद होने के बाद विलियम और जोसफ ने खुद का टेलीविज़न प्रोडक्शन स्टूडियो बनाया |

फिर 1975 मे एक बार फिर से विलियम और जोसेफ को इस कार्टून सीरीज पर काम करने के लिए बुलाया गया, हालांकि इस बार tom and jerry एक दूसरे के कटटर दुश्मन नहीं थे, बल्कि एक दूसरे के साथ अलग अलग एडवेंचर पर जाने वाले साथी बने और ये बदलाव भी लोगो को बहुत पसंद आया |

इन सबके अलावा टर्नर एंटरटेनमेंट tom and jerry के ऊपर अलग-अलग कई सारे फिल्मे भी बनाई और अभी तक puss gets the boots और tom and jerry को कुल 30 अकादमी से नॉमिनेट किया जा चूका है |

No comments:

Post a Comment